उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

NO ENTRY में घुसा ट्रक तो पुलिसकर्मियों ने कांच तोड़ ड्राइवर को निकाला बाहर

दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर बुधवार सुबह एक ट्रक नो एंट्री में घुस गया. जिसपर पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन ट्रक चालक तेज रफ्तार से वहां से भाग खड़ा हुआ.

नो एंट्री में घुसा ट्रक.

By

Published : Mar 27, 2019, 3:55 PM IST

रुड़की: दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर बुधवार सुबह एक ट्रक नो एंट्री में घुस गया. जिसपर पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन ट्रक चालक तेज रफ्तार से वहां से भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे हरिद्वार रोड स्थित डमडम चौक पर रोक लिया. जहां पुलिस ने खिड़की तोड़कर चालक को बाहर निकालने की कोशिश की. जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चालक ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया.

नो एंट्री में घुसा ट्रक.

मामले में ट्रैफिक हवलदार राम कुमार का कहना है कि उसने ट्रक चालक को नो एंट्री का हवाला देकर रुकने को कहा था. बावजूद इसके चालक ने ट्रक नहीं रोका. जिस पर ट्रैफिक पुलिस ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे हरिद्वार रोड स्थित डमडम चौक पर रोक लिया और बाहर आने को कहा. लेकिन चालक बाहर नहीं निकला और ट्रक के कागजात भी दिखाने से इनकार कर दिया. इस पर पुलिस से चालक के बगल वाली खिड़की तोड़कर उसे बाहर निकालने की कोशिश की. जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल ट्रक चालक ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया.

वहीं, ट्रैफिक हवलदार राम कुमार का कहना है कि ट्रक चालक को ट्रक के साइड मिरर से चोट लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details