उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सर्राफा गोलीकांडः खुलासे को लेकर SDM से मिला पीड़ित परिवार, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - उपजिलाधिकारी ऋषिकेश

ऋषिकेश में हुए सर्राफा गोलीकांड का खुलासा न होने के कारण आक्रोशित पीड़ित परिवार और आसपास की जानता सोमवार को उपजिलाअधिकारी कार्यलय पहुंचे. जहां उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले के जल्द खुलासे की मांग की.

उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 1, 2019, 8:56 PM IST

ऋषिकेश: सर्राफा गोलीकांड के खुलासे को लेकर पीड़ित परिवार ने सोमवार को उप जिलाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ विस्थापित हुई जनता भी उपजिलाअधिकारी कार्यालय पहुंची और जल्द से जल्द मामले के खुलासे की मांग की. इस दौरान पीड़ित परिवार ने कहा कि अगर जल्द ही मामले का खुलासा नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. वहीं, उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने कहा कि मामले में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा जाएगा.

उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

बता दें कि 19 मई को विस्थापित पशुलोक कॉलोनी के पास साक्षी ज्वेलर्स के मालिक वीरेंद्र सिंह चौहान को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद लाखों की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए थे. इस गोलीकांड में सर्राफा को गोली लगने के कारण कमर के नीचे का पूरा हिसा शक्तिहीन हो गया, जिस कारण सर्राफा व्यापारी किसी भी तरह का कार्य करने में असमर्थ है.

पढ़ें:लोकगायक पप्पू कार्की को याद कर नम हुईं लोगों की आंखें, हरदा ने भी दी श्रद्धांजलि

घटना के बाद अब तक डेढ़ महीना बीत गया है, लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसके चलते आक्रोशित पीड़ित परिवार और आसपास के लोग मामले के खुलासे को लेकर आज उप जिलाधिकारी कार्यलय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पीड़ित परिवार के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द मामले का खुलासा नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

वहीं, उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द मामले के खुलासे की मांग की गई है. साथ ही कहा कि इस मामले को लेकर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा जाएगा, साथ ही वे खुद भी कोतवाली पहुंचकर मामले की समीक्षा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details