उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बोले आचार्य बालकृष्ण- योग और ह्रदय दोनों ही मनुष्य के जीवन के लिए बेहद ही जरूरी - आचार्य बालकृष्ण

दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के मौके पर एम्स ऋषिकेश में भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर के कई देशों के हृदय रोग विशेषज्ञ और योगाचार्य शामिल हुए. सभी ने योग के बारे में अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जिस तरह जीवन के लिए हृदय जरूरी है उसी तरह हृदय के लिए योग जरूरी है. उन्होंने कहा योग और ह्रदय दोनों ही मनुष्य के जीवन के लिए बेहद ही जरूरी हैं.

दो दिवसीय कार्यशाला का समापन.

By

Published : Mar 10, 2019, 9:07 PM IST

ऋषिकेश:एम्स ऋषिकेश में हृदय रोगों के संबंध में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हो गया. इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि ने हृदय रोगों के लिए योग बहुत कारगर है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने जीवन में योग करना चाहिए.

दो दिवसीय कार्यशाला का समापन.


दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के मौके पर एम्स ऋषिकेश में भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर के कई देशों के हृदय रोग विशेषज्ञ और योगाचार्य शामिल हुए. सभी ने योग के बारे में अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जिस तरह जीवन के लिए हृदय जरूरी है उसी तरह हृदय के लिए योग जरूरी है. उन्होंने कहा योग और ह्रदय दोनों ही मनुष्य के जीवन के लिए बेहद ही जरूरी हैं.


अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के समापन मौके पर ऋषिकेश एम्स निदेशक डॉ रविकांत ने कहा कि जब इंसान बीमार होता है तो उसके लिए योग बेहद ही कारगर सिद्ध हो सकता है. उन्होंने कहा अगर निरंतर योग और ध्यान किया जाए तो इंसान हर तरह की बीमारियों से दूर रह सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एम्स ऋषिकेश में इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details