उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ऋषिकेश में पहली बार हुए छात्र महासंघ चुनाव, अध्यक्ष पद पर रमिता ने मारी बाजी - student union election uttarakhand

ऋषिकेश में पंडित ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में श्री देव सुमन कैंपस आने के बाद पहली बार छात्र महासंघ का चुनाव हुआ. जिसमें विजयी प्रत्याशियों को कॉलेज के प्राचार्य एनपी माहेश्वरी ने शपथ दिलाई.

आयोजित हुआ

By

Published : Sep 12, 2019, 8:57 PM IST

ऋषिकेश:पंडित ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में श्री देव सुमन कैंपस आने के बाद पहली बार छात्र महासंघ के चुनाव का आयोजन हुआ. जिसमें अध्यक्ष सहित सभी पदों के पदाधिकारियों निर्वाचित हुए. महासंघ के 5 पदों पर 11 प्रत्याशी आमने सामने मैदान में उतरे थे. जिसमें छात्र महासंघ के अध्यक्ष पद पर रमिता ने बाजी मारी थी.

ऋषिकेश में आयोजित हुआ छात्र महासंघ चुनाव.

छात्र महासंघ चुनाव में 11 प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें अध्यक्ष पद पर 3, उपाध्यक्ष पद पर 2, महासचिव पद पर 2, सचिव पद पर 2 और कोषाध्यक्ष पद पर 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. छात्र महासंघ की अध्यक्ष रमिता चुनी गईं. वहीं, राहुल जायसवाल उपाध्यक्ष, संजीत कुमार महासचिव, मुस्कान पवार कोषाध्यक्ष बनीं. सचिव पद पर बराबर का मुकाबला रहा, जिस कारण कृष्णा सिंह और सूरज पवार दोनों को निर्वाचित किया गया.

पढ़ें:धर्मनगरी में फॉरेन रिटर्न गणपति में लगा रहता है श्रद्धालुओं का तांता, ये है रोचक कहानी

बता दें कि श्रीदेव सुमन का कैंपस न होने के कारण अभी तक छात्र संघ का चुनाव अन्य स्थानों पर हुआ करता था लेकिन पहली बार ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर राजकीय विद्यालय में श्री देव सुमन कैंपस आने के बाद छात्र महासंघ का चुनाव करवाया गया. चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को कॉलेज के प्राचार्य एनपी माहेश्वरी ने शपथ दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details