ऋषिकेश:बेंगलुरु और ऋषिकेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दो हैकरों को गिफ्तार किया है. दोनों हैकरों ने बेंगलुरु की ई-गवर्नेंस वेबसाइट को हैक कर खाते से एक करोड़ पांच लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे. वहीं, कर्नाटक पुलिस दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है.
पुलिस ने दो हैकरों को किया गिरफ्तार. जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु (कर्नाटक) की साइबर थाने में 1 जुलाई को ई-गवर्नेंस की वेबसाइट हैक कर आईसीआईसीआई बैंक से एक करोड़ पांच लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करने के आरोप में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था. बेंगलुरु पुलिस ने संबंधित बैंक खाता व उसमें दर्ज मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आईपी एड्रेस की जांच की. जांच के दौरान इन हैकरों की लोकेशन ऋषिकेश क्षेत्र में पाई गई.
पढ़ें:देवभूमि के मंदिरों से जेटली को था गहरा लगाव, सपरिवार पहुंचे थे जागेश्वर धाम
उधर, कर्नाटक पुलिस ने देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी. जिसपर एसएसपी ने कर्नाटक पुलिस के साथ मिलकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में एक सयुंक्त टीम का गठन किया. टीम ने क्षेत्र के कई होटल, ढाबे, धर्मशाला आदि में हैकरों की तलाश शुरू की. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, कोतवाली उपनिरीक्षक सतेंद्र भाटी ने कहा कि आरोपी हैकर्स की पहचान कृष्ण पाल (28 वर्षीय) और विनीत कुमार (28 वर्षीय) के रूप में हुई है. साथ ही कहा कि दोनों आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं. सतेंद्र ने कहा कि कर्नाटक पुलिस दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है.