ऋषिकेश:शहर में कई दिनों से कूड़े के मैदान को हटाने के लिए आंदोलन और विरोध-प्रदर्शन जारी है. इस मामले पर सरकार की ओर से ध्यान न देने पर बुधवार को आंदोलन कर रहे युवकों ने आत्मघाती कदम उठाया. इस दौरान उन्होंने शहर के त्रिवेणी घाट पंहुचकर गंगा में जल समाधि लेने की कोशिश की.
दरअसल, शहर में जगह-जगह फैले कूड़े के ढेर से लोगों को बीमारियों से झूझना पड़ रहा है. जिसको हटाने के लिए करीब 58 दिनों से आंदोलन जारी है. इस मामले पर आंदोलन ने अब एक भयानक रूप ले लिया है. कूड़े के मैदान का सफाया करने की मांग पर आंदोलनकारियों के त्रिवेणी घाट पर गंगा में जल समाधि लेने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया. भारी पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत के बाद युवकों को गंगा में डूबने से बचाया, हालांकि इस दौरान एक युवा गंगा में कूद चुका था.
यह भी पढ़ें:नशे की हालत में लापता हुआ युवक, लोगों ने जताई नाले में गिरने की आशंका