ऋषिकेश:भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के सड़क निर्माण कार्य के चलते किसानों की 800 बीघा खेती बर्बाद होने की कगार पर आ गई है. कोरोनाकाल में बर्बाद होती फसल को देख किसान काफी परेशान हैं. ग्राम प्रधान ने इस मामले में उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई है.
बता दें कि ऋषिकेश के रायवाला के खांडगांव के पास सिंचाई नहर टूटने से किसानों की खेती बर्बाद हो रही है. किसान इन दिनों धान की रोपाई कर रहे हैं. जिसके लिए उनकों खेतों में पर्याप्त पानी की आवश्यक्ता है, लेकिन पानी न मिलने से किसान परेशान हैं. दरअसल, इन दिनों एनएचएआई की ओर से सड़क और फ्लाईओवर ब्रिज बनाने का कार्य जारी है. जिसके चलते खांडगांव के किसानों के खेतों को सींचने वाली सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त हो गई है. बिना पानी के किसान की 800 बीघा खेती बर्बाद होने की कगार पर आ गई है.