उत्तराखंड

uttarakhand

21 मार्च को 2 बजे के बाद बजाया डीजे और उड़ाया रंग तो खैर नहीं, पुलिस ने तैयार किया प्लान

By

Published : Mar 19, 2019, 9:12 PM IST

पुलिस प्रशासन ने आज ऋषिकेश के जनप्रतिनिधियों, पार्षदों और व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें होली को लेकर कई तरह के निर्देश जारी किए हैं. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस प्रशासन ने किया गोष्ठी का आयोजन

ऋषिकेश:होली का त्योहार आते ही लोग रंगों में रंग जाते हैं. ऐसे में कई बार हुड़दंग भी हो जाता है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं. पुलिस ने चेताया है कि होली के दिन 2 बजे के बाद रंग नहीं लगाया जाएगा और ना ही डीजे बजाया जाएगा. साथ ही ट्रिपल राइडिंग करने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के वाहन 185 mv act के तहत सीज कर दिए जाएंगे. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस प्रशासन ने किया गोष्ठी का आयोजन

उप निरीक्षक दिनेश चमोली ने बताया कि आज ऋषिकेश के जनप्रतिनिधियों, पार्षदों और व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें होली को लेकर कई तरह के निर्देश जारी किए हैं. होली के दिन दो बजे बाद डीजे चलाते, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाते और शराब पीकर वाहन चलाते हुआ कोई मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही ऋषिकेश पुलिस ने होली में लोगों से आपसी भाई चारे और हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने की अपील करते हुए पुरानी रंजिश को भूल कर झगड़ा ना करने की अपील की है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details