ऋषिकेश: तीर्थनगरी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुका है. गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से गंगा किनारे बस्तियों में पानी भर गया है. जिस कारण लोग अपने घर को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. वहीं, स्थानीय प्रशासन भी लोगों के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने में जुटा हुआ है.
बता दें कि मानसून में पहली बार गंगा खतरे के निशान के पार 294 मीटर से ऊपर बह रही है. त्रिवेणी घाट पूरा जलमग्न हो गया है. त्रिवेणी घाट पर जल स्तर बढ़ने की वजह से तीन वाहन फंसे हुए थे. पुलिस ने एक वाहन को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया. लेकिन अभी भी दो वाहन पानी में फंसे हुए हैं.