ऋषिकेश: नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 20 बीघा क्षेत्र में रहने वाले करीब 14 परिवार लंबे समय मॉनसून सीजन में जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. दरअसल, बरसात में पानी की निकासी न होने से पानी लोगों के घरों में भर जाता है. जिसको लेकर लोग कई बार नगर निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं पर गौर नहीं किया गया. जिससे लोगों में खासा रोष है.
बारिश में इन परिवारों को रहता है छत गिरने का डर. यह भी पढ़ें:देहरादून में जमीन का 'खेल', भूमाफिया पर शिकंजा कसना SIT की बड़ी चुनौती
ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नगर क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत ठीक उलट है. निगम के 20 बीघा क्षेत्र में 14 परिवार जलभराव की समस्या से परेशान हैं. लोगों की शिकायत के बावजूद निगम के अधिकारियों ने समस्या का निस्तारण नहीं किया. बता दें कि क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी न होने से पानी लोगों के घरों में जमा हो जाता है. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों को भारी बारिश में मकान की छत गिरने का भय रहता है.
वहीं नगर निगम के नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र की समस्या का संज्ञान लेते हुए वे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ मुआयना किया जाएगा. बता दें कि बीते साल बरसात के मौसम में इसी क्षेत्र में एक घर की दीवार अचानक गिर गई थी. हालांकि उस दौरान उस कमरे में कोई मौजूद नहीं था. इस हादसे के बावजूद एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया.