ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के चलते यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले दो लोगों की मौत हो गई, लेकिन उनके शवों को दफनाने के लिए प्रशासन और पुलिस को उपाय नहीं सूझ रहा है. जिसके चलते दो दिन से दोनों के शव एम्स के मोर्चरी में रखे हुए हैं.
बता दें कि दो दिन पहले कोरोना संक्रमण के चलते दो लोगों की एम्स अस्पताल में मौत हो गई. दोनों ही मृतक उत्तर प्रेदश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे. मृतक में एक युवती और एक युवक है. जिनके शव दो दिन से एम्स ऋषिकेश में रखे हुए हैं. कारण यह है कि पुलिस और प्रशासन को दोनों के शवों को दफनाने के लिए कब्रिस्तान नहीं मिल पाया है.