उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मरने के बाद भी नसीब नहीं हो रही दो गज जमीन, प्रशासन के लिए बना सिरदर्द - uttrakhand news today

एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के चलते यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले दो लोगों की मौत हो गई. लेकिन उनके शवों को दफनाने के लिए प्रशासन और पुलिस को जगह नहीं मिल रही है. जिसके चलते दो दिन से दोनों के शवों को एम्स के मोर्चरी में रखे हुए हैं.

rishikesh news
कोरोना से हुई मौत के बाद शवों को दफनाने की नहीं मिल रही जगह.

By

Published : Jun 5, 2020, 6:46 PM IST

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के चलते यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले दो लोगों की मौत हो गई, लेकिन उनके शवों को दफनाने के लिए प्रशासन और पुलिस को उपाय नहीं सूझ रहा है. जिसके चलते दो दिन से दोनों के शव एम्स के मोर्चरी में रखे हुए हैं.

मरने के बाद भी नसीब नहीं हो रही दो गज जमीन.

बता दें कि दो दिन पहले कोरोना संक्रमण के चलते दो लोगों की एम्स अस्पताल में मौत हो गई. दोनों ही मृतक उत्तर प्रेदश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे. मृतक में एक युवती और एक युवक है. जिनके शव दो दिन से एम्स ऋषिकेश में रखे हुए हैं. कारण यह है कि पुलिस और प्रशासन को दोनों के शवों को दफनाने के लिए कब्रिस्तान नहीं मिल पाया है.

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

वहीं ऋषिकेश प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने शवों को दफनाने के लिए आस-पास के क्षेत्र में प्रयास किया. लेकिन विरोध के चलते उन्हें नाकामी ही हाथ लगी. लोगों द्वारा यह विरोध किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद शव को आबादी वाले इलाके के पास नहीं दफनाना चाहिए. लिहाजा इस मामले में डीएम से मदद मांगी गई है. हालांकि अभी तक शवों को कहां और कैसे दफनाया जाएगा, इसको लेकर प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details