उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कॉर्बेट प्रशासन रामगंगा नदी में घड़ियालों पर करा रहा शोध, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े - Ghadiyal

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा रामगंगा नदी के घड़ियालों पर कराए जा रहे शोध के अनुसार रामगंगा नदी में घड़ियालों की संख्या में इस साल बढोत्तरी हुई है. जिसके चलते कॉर्बेट प्रशासन में खुशी की लहर है.

रामगंगा नदी में घड़ियालों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी.

By

Published : Jul 6, 2019, 8:36 PM IST

रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के मध्य बहने वाली रामगंगा नदी में विलुप्त हो रहे घड़ियालों की संख्या बढ़ने लगी है. 90 के दशक में टाइगर रिजर्व प्रशासन ने कुकरेल से कुछ घड़ियाल के बच्चे लाकर रामगंगा नदी में छोडे़ थे. जिनकी संख्या में इस साल बढोतरी हुई है. विभाग द्वारा घड़ियालों पर कराए जा रहे शोध में यह बात सामने आई है. जिसे लेकर कॉर्बेट प्रशासन में खुशी की लहर है.

रामगंगा नदी में बढ़ रही है घड़ियालों की संख्या.

बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को विश्वभर में बाघों के संरक्षण के लिए जाना जाता है. कॉर्बेट में विभिन्न प्रकार के वन्यजीव, बर्ड और रेप्टाइल्स पाए जाते हैं. जिनमें से घड़ियाल भी एक हैं. सीटीआर के मध्य से बहने वाली रामगंगा नदी में लगभग 35 घड़ियाल के बच्चों को शोध के दौरान देखा गया है.

शोधकर्ता गौरव वशिष्ठ ने बताया कि 1970 के दशक में रामगंगा नदी में करीब 4 घड़ियाल थे. 90 के दशक में कुकरेल से घड़ियाल के कुछ बच्चों को लाकर रामगंगा नदी में छोड़ा गया था. जिसके बाद साल 2008-2009 में इनकी गणना के दौरान नदी में 20 से 22 घड़ियाल मौजूद थे. इस वर्ष नवंबर में भी ड्रोन, बोट और पैदल गश्त के माध्यम से इनकी गणना की जाएगी. साथ ही बताया कि फिलहाल चल रहे शोध में इनके घोंसलों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके चलते बॉक्सर और सोना नदी के पास भी इनके घोंसले मिले हैं. जिनपर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट की सर्प दुली रेंज में घड़ियालों के बच्चों को पानी में अठखेलियां करते देख कॉर्बेट प्रशासन गदगद है. घड़ियालों के घोंसले में टूटे हुए अंडे और नदी में देखे गए बच्चों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन बच्चों की संख्या 35 से 40 के लगभग है. साथ ही कहा कि घड़ियालों को लेकर कराए जा रहे शोध से अच्छे संकेत मिले हैं. कॉर्बेट प्रशासन को उम्मीद है कि नवंबर में होने वाली गणना में घड़ियालों की संख्या पिछली गणना से अधिक रहेगी.

ये भी पढ़े:छात्रवृति घोटाला: हाई कोर्ट ने IG संजय गुंज्याल को 11 जिलों में जांच शुरू करने के दिए आदेश

जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) के पिछले सर्वे के अनुसार दुनिया में कुल 650 घड़ियाल हैं. जिनमें से करीब एक चौथाई कॉर्बेट की रामगंगा नदी में हैं. घड़ियालों को आईयूसीएन रेड लिस्ट में शामिल किया गया है. लेकिन घडियालों के बच्चों की मृत्यु दर का प्रतिशत अधिक होने के चलते इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं हो पाती है. घड़ियालों के 1 प्रतिशत बच्चे ही व्यस्क हो पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details