रामनगर:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है. जिससे लोगों में आक्रोश है. इसी को लेकर जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान ने जसपुर के स्वास्थ्य महकमे की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए हैं. विधायक आदेश सिंह जसपुर के सरकारी अस्पताल में पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोनाकाल में काम कर रहे कर्मियों को पुष्प भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष विधायक निधि से 15 लाख स्वास्थ्य विभाग को जसपुर अस्पताल के लिए दिए थे. उसमें से स्वास्थ्य विभाग ने एक एंबुलेंस खरीदी दी. जबकि शेष बचा 7 लाख से अधिक धनराशि का उपयोग आज तक नहीं किया गया. जबकि अस्पताल को बेड सहित कई अन्य जरूरी सामान चाहिए. जिसके लिए अब उनके द्वारा पुनः विधायक निधि से 10 बेड 20 सिलेंडर ऑक्सीमीटर खरीदे जाने का प्रस्ताव दिया है.