रामनगर:शनिवार को मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का बजट पेश किया. बजट पेश होने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिक्रियाएं सामने आई. ऐसे में ईटीवी भारत ने भी रामनगर के कॉर्बेट से लगते हुए गांव गोजानी पहुंचकर वहां के लोगों की राय जानी. जिसमें लोगों का मिला जुला असर देखने को मिला. बजट में प्रदेश को ग्रीन बोनस का दर्जा न मिलने पर यहां के लोगों ने नाराजगी जताई.
गोजानी गांव के लोगों ने बजट पर चर्चा करते हुए खुलकर अपने विचार रखे. सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन बिष्ट ने कहा उत्तराखंड 65 फीसदी आबादी वन आधारित है. इस लिहाज से प्रदेश को बजट में कुछ रियायत के साथ ही कुछ विशेष की उम्मीद थी, मगर बजट में ऐसा कुछ नहीं मिला.
वहीं स्थानीय लोगों ने उनकी राय को हुक्मरानों तक पहुंचाने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. युवा दीपक भट्ट ने कहा आज दौड़ में सभी चैनल शहरों की तरफ भाग रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत का गांव में पहुंचकर इस तरह की कवरेज करना काबिले तारीफ है.