उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रामनगर के गोजानी गांव पहुंचा ईटीवी भारत, बजट पर जानी लोगों की राय - Gojani village of Ramnagar

गोजानी गांव के लोगों ने बजट पर चर्चा करते हुए खुलकर अपने विचार रखे. सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन बिष्ट ने कहा उत्तराखंड 65 फीसदी आबादी वन आधारित है इसलिए प्रदेश को बजट से उम्मीद थी, मगर सरकार ने उम्मीदों को झटका दे दिया है.

discussion-on-budget-in-gojani-village
गोजानी गांव पहुंचा ईटीवी भारत

By

Published : Feb 2, 2020, 9:13 PM IST

रामनगर:शनिवार को मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का बजट पेश किया. बजट पेश होने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिक्रियाएं सामने आई. ऐसे में ईटीवी भारत ने भी रामनगर के कॉर्बेट से लगते हुए गांव गोजानी पहुंचकर वहां के लोगों की राय जानी. जिसमें लोगों का मिला जुला असर देखने को मिला. बजट में प्रदेश को ग्रीन बोनस का दर्जा न मिलने पर यहां के लोगों ने नाराजगी जताई.

गोजानी गांव के लोगों ने बजट पर चर्चा करते हुए खुलकर अपने विचार रखे. सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन बिष्ट ने कहा उत्तराखंड 65 फीसदी आबादी वन आधारित है. इस लिहाज से प्रदेश को बजट में कुछ रियायत के साथ ही कुछ विशेष की उम्मीद थी, मगर बजट में ऐसा कुछ नहीं मिला.

गोजानी गांव पहुंचा ईटीवी भारत

वहीं स्थानीय लोगों ने उनकी राय को हुक्मरानों तक पहुंचाने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. युवा दीपक भट्ट ने कहा आज दौड़ में सभी चैनल शहरों की तरफ भाग रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत का गांव में पहुंचकर इस तरह की कवरेज करना काबिले तारीफ है.

पढ़ें-आवारा पशुओं के लिए ग्रामीणों ने बनाया पशुबाड़ा, पालिका को दिखाया आइना

मोदी सरकार के बजट पर अपनी राय रखते हुए दीपक ने कहा लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी, मगर सरकार ने सभी की उम्मीदों को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने इस बजट को छलावा बताते हुए इसे फेल करार दिया है. वहीं भाजपा नेता विक्रम भट्ट ने इस बजट को एतिहासिक बताते हुए इसकी जमकर सराहना की.

पढ़ें-फिल्मी अंदाज में करता था ठगी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

उन्होंने कहा इस बजट को सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. विक्रम भट्ट ने कहा कार्बेट में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इस लिहाज से यहां के लोगों को पर्यटन पर जोर देना चाहिए. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़ का प्रावधान किया है जो कि सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details