रामनगर:नैनीताल जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेता आजकल एक साथ जनसभाएं कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मालधन में रैली की. उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया. प्रीतम ने कहा कि भाजपा ने महंगाई बढ़ाकर गरीबों की दशा खराब कर दी है. महंगाई के चलते ही उद्योगपतियों को इसका लाभ मिला है. देश के उद्योगपति मुकेश अंबानी को विश्व के अमीर व्यक्तियों की श्रेणी में दसवें व अडानी को 11 वें स्थान पर लाने वाली भाजपा ही है.
प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की सभी सरकारी संपत्तियों को बेच दिया है. इससे आरक्षण में आने वाले लोगों को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर गरीबों की हालत सुधारने के लिए मालधन को केंद्र में रखकर प्रदेश के गांवों को मॉडल बनाने का ऐलान किया.
प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने देश की नींव मजबूत की है. युवाओं को रोजगार, बेसहारों को पेंशन, उत्तराखंड का विकास, पहाड़ों पर रोजगार कांग्रेस की देन है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा 5 सालों में जनता व प्रदेश का भला नहीं कर पाई है. महंगाई बढ़ाकर महिलाओं, वृद्धों, कामगार आदि वर्ग के लोगों को परेशानी में डाल दिया है. जनता की बदहाल स्थितियों पर भी सरकार का ध्यान नहीं है. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि महंगाई बढ़ाकर भाजपा ने अमीरों को फायदा पहुंचाया है.