पिथौरागढ़: कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए यात्रियों का तीसरा जत्था बुधवार को पिथौरागढ़ लौट आया है. यात्रियों का दल आज जागेश्वर धाम में रात्रि विश्राम करने के बाद कल दिल्ली के लिए रवाना होगा. इस दल में 17 महिला समेत कुल 56 तीर्थयात्री शामिल हैं. सभी तीर्थयात्री पवित्र कैलाश और मानसरोवर झील के दर्शन कर खासे उत्साहित हैं.
कैलाश मानसरोवर की दुर्गम यात्रा कर वापस लौटे यात्रियों के तीसरे दल का पिथौरागढ़ में जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर सभी यात्रियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली.
तीर्थयात्री मीनाक्षी ने बताया कि कैलाश मानसरोवर के दर्शन करना उनके जीवन का सबसे सुखद अनुभव रहा, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. साथ ही कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में एक बार कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जरूर जाना चाहिए.