उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पिथौरागढ़: मुनस्यारी में हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त - ourists stranded in Munsiyari

पिथौरागढ़ में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण हिमनगरी मुनस्यारी का संपर्क देश-दुनिया से पूरी तरह कट चुका है. तहसील मुख्यालय समेत आस-पास के गांवों की हजारों की आबादी अलग-थलग पड़ गई है.

record-breaking-snowfall-in-munsiyari
मुनस्यारी में हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी

By

Published : Jan 9, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 8:41 PM IST

पिथौरागढ़:जिला मुख्यालय समेत मुनस्यारी, चौकोड़ी, बेरीनाग, डीडीहाट और गंगोलीहाट सहित सभी क्षेत्रों ने जमकर बर्फबारी हो रही है. हिमनगरी मुनस्यारी में बर्फबारी ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. बर्फबारी के कारण जिले में बिजली आपूर्ति ठप है. इसके अलावा जिले के लगभग एक दर्जन मोटरमार्ग भी बर्फबारी के कारण बाधित हैं.

मुनस्यारी में हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी.

पिथौरागढ़ में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण हिमनगरी मुनस्यारी का संपर्क देश-दुनिया से पूरी तरह कट चुका है. तहसील मुख्यालय समेत आस-पास के गांवों की हजारों की आबादी एकदम अलग-थलग पड़ गई है. इन इलाकों में पिछले 3 दिनों से विद्युत और पेयजल व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. जिसके कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-भारी बर्फबारी ने लगाई उत्तराखंड की रफ्तार पर ब्रेक, कई इलाकों में टूटा रिकॉर्ड

भारी बर्फबारी के कारण थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग के साथ ही मुनस्यारी-जौलजीबी मार्ग भी पूरी तरह बंद रहा. जिस कारण जरूरी काम के लिए मुनस्यारी आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, देशभर से मुनस्यारी पहुंचे कई पर्यटक भी यहां फंसे हुए हैं. वहीं, मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन ने स्नो कटर और जेसीबी मशीनें तैनात की गई है. मगर भारी बर्फबारी के कारण प्रशासन के सामने चुनौतियों खड़ी हो गई हैं. स्थानीय लोग क्षेत्र में जल्द से जल्द मार्गों को खोलने और विद्युत और पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 9, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details