उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस पर गरजे राजनाथ, बोले- वीर मिशन को देते हैं अंजाम, शव गिनते हैं चील और गिद्ध - पिथौरागढ़ में राजनाथ सिंह

आज उत्तराखंड में दौरे पर हैं गृहमंत्री राजनाथ सिंह. पिथौरागढ़ के बाद चमोली और रुड़की में करेंगे जनसभा.

राजनाथ सिंह ने की जनसभा.

By

Published : Apr 1, 2019, 2:50 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 5:31 PM IST

पिथौरागढ़: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने उत्तराखंड दौरे की शुरुआत सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से की. पिथौरागढ़ के देवसिंह मैदान में गृहमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में वोट मांगे. अपने 24 मिनट के भाषण में राजनाथ सिंह ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाएं गिनाईं. उन्होंने विपक्ष पर भी जोरदार हमले किये. गृहमंत्री ने कहा कि पहाड़ी राज्यों के विकास के लिए केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होनी जरूरी है.

राजनाथ सिंह ने जनता से प्रदेश में फिर डबल इंजन की सरकार बनाने की मांग की. सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए राजनाथ ने कहा कि जवानों का काम मिशन को अंजाम देने का है और लाशें गिनने का काम चील और गिद्धों का है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस सेना के शौर्य, साहस और पराक्रम पर सवाल उठाकर आतंकियों और पाकिस्तान का साथ दे रही है. वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उज्ज्वला योजना और आयुष्मान योजना को राज्य की बड़ी उपलब्धि बताया.

वहीं वित्तमंत्री और स्थानीय विधायक प्रकाश पंत और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी की गैरमौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी रही. गृह मंत्री को सुनने के लिए उतनी भीड़ नहीं जुट पाई जितनी उम्मीद की जा रही थी और सभा स्थल पर कई कुर्सियां खाली नजर आयीं.

Last Updated : Apr 1, 2019, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details