उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

होली मिलन समारोह में दिखा देशभक्ति का रंग, अभिनंदन की वीरता को किया सलाम - कुमाऊं की संस्कृति

नैनीताल की राम सेवक सभा द्वारा नगर में परंपरागत फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने एयर फोर्स पायलट अभिनंदन का स्वांग रचकर उनकी देशभक्ति को सलाम किया.

अभिनंदन का स्वांग रचाती होलीयार

By

Published : Mar 17, 2019, 8:01 PM IST

नैनीताल:कुमाऊं की विश्व विख्यात होली का अपना अलग ही अंदाजहै. यहां एक महीने पहले से ही 'बैठकी होली'का दौर शुरू हो जाता है. लिहाजा, इन दिनों सरोवर नगरी होली के रंग में रंगी नजर आ रही है. इसी क्रम मेंरामसेवक सभा में महिला होलियारों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने एयर फोर्स पायलट अभिनंदन के पराक्रम को लेकर एक स्वांग रचा और उनकी देशभक्ति को सलाम किया. महिला होलियारों का कहना है कि इस बार की होली देश के वीरशहीदों को समर्पित हैं.

सरोवर नगरी में होली की धूम.
बता दें कि रंगों के त्योहार होली को अब कुछ ही समय शेष रह गया है. लिहाजा,सरोवर नगरी नैनीताल भी पूरी तरह से होली के रंग में सराबोर नजर आ रही है. इस बार की होली में देशभक्ति का रंग भी खूब देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में नैनीताल की राम सेवक सभा द्वारा परंपरागत फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने एयर फोर्स पायलट अभिनंदन का स्वांग रचकर उनकी देशभक्ति को सलाम किया. इनदिनों नैनीताल में स्थानीय लोगों समेत विदेशी पर्यटक भी होली कुमाऊं की होली का लुफ्त उठा रहे हैं.

आयोजकों का कहना है कि अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने और उसके संरक्षण केलिए आज फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ताकि युवा पीढ़ी को भीलुप्त हो रही संस्कृति से रूबरू कराया जा सके. इस मौके पर महिला होलियारों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें कुमाऊं की संस्कृति को दूसरों तक पहुंचाने का अवसर मिलता है. वहीं, इस होली मिलन कार्यक्रम में सर्वधर्म समभाव की मिसाल भी देखने को मिली, सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर होली का त्यौहार मना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details