उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गर्मी से राहत पाने के लिए नैनीताल में उमड़ रहे पर्यटक, खिले व्यापारियों के चेहरे - उत्तराखंड

मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के कारण लोग सरोवर नगरी नैनीताल की ओर रुख करने लगे हैं. जिससे सरोवर नगरी एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है.

पर्यटकों का जमावड़ा.

By

Published : Apr 21, 2019, 11:45 PM IST

नैनीताल: मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के कारण लोग सरोवर नगरी नैनीताल की ओर रुख करने लगे हैं. जिससे सरोवर नगरी एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है. नैनीताल पहुंच रहे पर्यटक नैनीताल के शांत और खुशनुमा मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

पर्यटकों का जमावड़ा.

इन दिनों सरोवर नगरी के सभी पर्यटक स्थल पूरी तरह से पैक हो गए हैं. पर्यटकों की आमद से नैनीताल के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. कयास लगाए जा रहे है कि पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.

वहीं, दिल्ली से नैनीताल आए पर्यटकों ने कहा कि वे यहां के मौसम का लुत्फ उठा रहे है. यहां आकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है. पर्यटन कारोबारियों ने कहा कि जिस तरह से पर्यटक नैनीताल का रुख कर रहे हैं, उससे आने वाले समय में उनको काफी फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details