नैनीतालःप्रदेश में बारिश के कारण आपदा प्रभावित इलाकों में बंद सड़कें मरीजों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई हैं. इससे सबसे ज्यादा परेशानी नैनीताल की जनता को उठानी पड़ रही है. नैनीताल जिले के गरमपानी-बेतालघाट ब्लॉक के ग्रामीण बीमार लोगों को डंडी-कंडी के सहारे अस्पताल पहुंचा रहे हैं. आलम ये कि रास्ते बंद होने के कारण ग्रामीणों मरीजों को तीन-तीन गाड़ियां बदलकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं.
नैनीताल के गरमपानी-बेतालघाट ब्लॉक में पिछले 6 दिनों से सड़क न खुलने के कारण मरीजों को लाने ले जाने में परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को दूर-दूर गांव से डंडी-कंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं, रविवार देर रात बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट के क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर जलाल की पत्नी घर के बाहर फिसल गईं, जिससे उनका पैर टूट गया. लेकिन सड़क न खुलने के कारण महिला को रात भर घर पर ही रहना पड़ा.