नैनीताल: चमोली जेल में कैदियों के साथ जेल वार्डन के द्वारा हुई मारपीट का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच चुका है. हाईकोर्ट ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है. जिसमें मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने राज्य सरकार को एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं. वहीं कैदियों ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है.
बता दें कि चमोली जेल में बंद कैदियों के द्वारा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा गया था. जिसमें उन्होंने जेल वार्डन पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया था. कैदियों ने आरोप लगाया कि जेल वॉर्डन द्वारा अभद्रता की जाती है. साथ ही विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है. कई बार जेल वार्डन के द्वारा उनके पैरों में कंबल डालकर डंडो से पिटाई की भी गई है. जिसके कारण जेल में कैदी सुरक्षित नहीं है. कैदियों ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है.