उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी में बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी ठिठुरन, डीएम ने अधिकारियों को जारी किये निर्देश - बर्फबारी

प्रदेश में एक बार फिर से मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है. मसूरी में हो रही बारिश और ओलावृष्टि के कारण स्कूली बच्चों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By

Published : Feb 15, 2019, 11:04 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में शुक्रवार सुबह से ही तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है. जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट आने से मसूरी और आस पास के इलाके में ठिठुरन काफी बढ़ गई है. लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. सुबह से हो रही बारिश के कारण मसूरी में एक बार फिर से बर्फबारी की संभावना बढ़ गई है.

मसूरी में बारिश और ओलावृष्टि.


प्रदेश में एक बार फिर से मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है. मसूरी में हो रही बारिश और ओलावृष्टि के कारण स्कूली बच्चों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों स्कूली बच्चों की परिक्षाएं चल रही हैं जिसके कारण सुबह की बढ़ती ठंड से इन्हें ठंड से दो चार होना पड़ रहा है. साथ ही बारिश और ओलावृष्टि से भी जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.


वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में अगले 24 घंटों में हरिद्वार ,देहरादून, टिहरी, पौड़ी ,नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपद में हल्की बारिश के साथ के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा 2025 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है. जिसके कारण जिलाधिकारी देहरादून ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details