उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पहाड़ों पर बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी

मसूरी में शुक्रवार सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. भारी बारिश होने से स्कूली बच्चों के साथ ऑफिस जाने वाले लोगों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मसूरी में भारी बारिश.

By

Published : Sep 28, 2019, 9:55 AM IST

मसूरी:शहर में शुक्रवार सुबह से हुई तेज बारिश से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी ओर लगातार भारी बारिश होने से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. जिससे लोगों को हल्की ठंड का भी एहसास हुआ. शहर में भारी बारिश होने से एक बार फिर सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली. वहीं, नगर पालिका प्रशासन की ओर से जलभराव को लेकर किए जा रहे सभी दावों की पोल खुलती नजर आई.

यह भी पढ़ें:सीएम ने किया इंडस्ट्रियल समिट का शुभारंभ, निवेशकों से की अपील

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं सभी तहसील स्थल पर तैनात अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

मसूरी में भारी बारिश.

वहीं भूस्खलन से आए मलबे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे यातायात को सुचारू किया जा सके. साथ ही स्थानीय लोगों के साथ यात्रियों और पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details