मसूरी: लाॅकडाउन के दौरान जानवर भी भूख से बेहाल हैं. चाहे वह गाय हो या कुत्ते या फिर अन्य पशु, सभी भूख से बेहाल हैं. जिसको देखते हुए मसूरी में कई सामाजिक संस्थाएं और कार्यकर्ता इनकी सेवा के लिए आगे आए हैं. जिनके द्वारा मसूरी में कुत्तों और गाय के साथ आवारा पशुओं को खाना देने का काम किया जा रहा है.
मसूरी के अधिवक्ता रमेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पाचं युवकों की टीम द्वारा मसूरी को जोन में बांटकर अपने-अपने जोन में गाय और सांड को चारा देने का काम किया जा रहा हैै. उनकी यह मंशा है कि कोई भी आवारा गाय और सांड भूखा ना रहे. वहीं समाजिक कार्यकर्ता अमित सिंघल और अरविंद सोनकर ने बताया कि वह अधिवक्ता रमेश जायसवाल के नेतृत्व में लाॅकडाउन के समय से ही गाय और सांड को चारा देने का काम कर रहे हैं.