मसूरी:पहाड़ों की रानी में बर्फबारी के बाद परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मसूरी जीरो पॉइंट से कैंपटी तक जाने वाले मार्ग पर अभी भी बर्फ है. जिसके कारण यहां फिसलन बहुत ज्यादा हो गई है. कैंपटी आने जाने वाले लोगों को इसके कारण खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई वाहन फिसलन होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे है. प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर जमे पाले को खत्म करने के लिए नमक और चूने का छिड़काव करवाया है.
दिल्ली से आए पर्यटकों ने प्रशासन पर आरोप लगाये हैं कि बर्फबारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजामात नहीं किये गये हैं. इसके अलावा फिसलन वाले मार्ग पर रूट डायवर्ट करने को लेकर भी पर्यटक खासे रानाज दिखे. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन ने बर्फबारी को लेकर किसी भी तरह का होमवर्क नहीं किया. यही कारण है कि परेशानियां लगतार बढ़ रही है.