उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आपदाग्रस्त परिवारों को मसूरी प्रशासन की मदद, पीड़ितों ने की राशि बढ़ाने की मांग - disaster hit families mussoorie

मसूरी में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर 10 परिवारों की आर्थिक मदद की.

mussoorie news
पीड़ितों को मिले आपदा राहत चेक.

By

Published : Aug 8, 2020, 3:58 PM IST

मसूरी:पिछले दिनों हुई भारी बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बाद मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया था. मसूरी प्रशासन ने आपदा के मानकों के अनुरूप 9 लोगों को ₹3800 वहीं एक व्यक्ति को ₹5200 का चेक देकर आर्थिक रूप से मदद की. कुल 10 परिवारों की मदद की गई.

बता दें कि मसूरी में पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने कई लोगों के घर तबाह कर दिए. बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव होने की स्थित हो गई और लोग आर्थिक रुप से संकट में पड़ गए थे. जिसके बाद एसडीम प्रेमलाल और मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा पीड़ित परिवारों को चेक वितरित कर आर्थिक मदद की गई है.

पीड़ितों को मिले आपदा राहत चेक.

ये भी पढ़ें:धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार

वहीं मसूरी विधायक गणेश जोशी अन्य मदों से भी पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पीड़ितों को तत्काल मदद दी जा रही है. पीड़ित परिवारों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पास जो कुछ भी था, वह सब कुछ बारिश के बाद खत्म हो चुका है. ऐसे में राहत राशि बहुत कम है, जिसको बढ़ाया जाना चाहिए.

उधर, पीड़ित परिवारों को मिले चेक में कई लोग का नाम गलत होने से राहत राशि लेने में काफी परेशानी आ रही है. तीन परिवारों के बैंक में खाता न होने से सहायता राशि का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details