मसूरी:कोरोना महामारी का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में गरीब तबके को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला और भोले महाराज का सहयोग से विधायक गणेश जोशी ने 560 जरूरतमंदों को राशन का वितरण किए. राशन किट मिलने पर लोग काफी खुश दिखाई दिए.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की अर्थव्यवस्था पर्यटकों पर निर्भर है. कोरोना वायरस के कारण मसूरी में पर्यटक नहीं आ रहे हैं. ऐसे में मसूरी के बडे़ और छोटे व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सबकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. ऐसे में उनके द्वारा गरीब और जरूरतमंदों को लॉकडाउन के पहले दिन से ही राशन और अन्य सामग्री वितरित कर हर संभव मदद की जा रही है.