बागेश्वरःदेश के साथ-साथ प्रदेशभर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. बागेश्वर के दुग बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर समेत अमसरकोट स्थित द्वारकाधीश मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं नन्हे-नन्हे बच्चे भी कृष्ण व राधा बनकर मंदिरों में पहुंच रहे हैं.
दुग बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ समाजसेवी हरीश बिष्ट व बागनाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदन रावल ने संयुक्त रूप से किया. आयोजकों ने बताया कि मंगलवार को नगर में झांकी निकाली जाएगी व भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
बागेश्वर के द्वारकाधीश मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ वहीं, अमसरकोट स्थित द्वारकाधीश मंदिर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से भक्तों की काफी भीड़ रही और मंदिर में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. कौसानी, गरुड़ आदि क्षेत्रों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल में जन्माष्टमी की धूम, मां नयना देवी और राधा-कृष्ण के दर्शन कर रहे सैलानी
मसूरी में सादगी से भरी रही श्री कृष्ण जन्माष्टमीः पहाड़ों की रानी मसूरी में सादगी के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण की पूजा के साथ ही परिवार समेत दर्शन भी किए. वहीं, मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मसूरी के सारे मंदिरों में विशेष सजावट नजर आई. मंदिरों में भक्तों की भीड़ भी दिखी. हालांकि मंदिर प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कराया गया. इस मौके पर श्री सनातन धर्म मंदिर, लंढौर, राधा कृष्ण मंदिर कुलड़ी व लक्ष्मी नारायण मंदिर विशेष रूप से सजाये गये.
लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी ईश्वर चंद्र हरित ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति दी गई है. मंदिर में होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. वहीं मध्यरात्रि को समिति की ओर से भगवान कृष्ण जन्म के अवसर पर केवल भजन कीर्तन किए जाएंगे, जिसमें सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया जाएगा.