उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए 'हिलदारी' करेगा ये काम - Mussoorie News

हिलदारी संस्था के प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने बताया कि उनकी संस्था नगर पालिका परिषद के सहयोग से मसूरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम कर रही है.  जिसके अंतर्गत  मसूरी की पहाड़ियों से लगातार कूड़े को हटाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हिलदारी ने नगर पालिका परिषद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया.

हिलदारी अभियान के तहत रैली निकालते लोग.

By

Published : Jun 1, 2019, 11:32 PM IST


मसूरी : पहाड़ों का रानी मसूरी को देश का सबसे साफ हिल स्टेशन बनाने के लिए हिलदारी आंदोलन चलाया जा रहा है. इस आंदोलन के तहत शनिवार को मसूरी में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई. रैली मसूरी गांधी चौक से नगर पालिका परिषद तक निकाली गई. इस दौरान मसूरी को स्वच्छ, सुंदर और कूड़ा मुक्त बनाने के लिए लोगों से अपील की गई. इसके अलावा लोगों से खुले में कूड़ा ने जलाने को लेकर भी आग्रह किया गया.

हिलदारी अभियान के तहत रैली निकालते लोग.

हिलदारी संस्था के प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने बताया कि उनकी संस्था नगर पालिका परिषद के सहयोग से मसूरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम कर रही है. जिसके अंतर्गत मसूरी की पहाड़ियों से लगातार कूड़े को हटाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हिलदारी ने नगर पालिका परिषद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका शुभारंभ पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने किया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों से स्वच्छता बनाये रखने के साथ ही कूड़े के डंपिंग को लेकर जानकारी दी गई.

पढ़ें-सूरत कांड से भी नहीं लिया सबक, हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा राम भरोसे


साथ ही अरविंद शुक्ला ने बताया कि मसूरी को साफ और सुंदर बनाने में सभी लोग अपनी अहम भूमिका निभाये. इस मौके पर हिलदारी संस्था ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह के साथ ही पालिका के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को भी सम्मानित करने का काम किया. उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका लगातार मसूरी को साफ और सुंदर शहर बनाने के लिए काम कर रही है. आने वाले दिनों में मसूरी से एकत्र की गई प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल कर करीब 5000 पौधों को प्लास्टिक की बोतलों में लगाकर मसूरी वासियों को वितरित किया जाएगा. जिससे सभी पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम योगदान दे सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details