मसूरी : पहाड़ों का रानी मसूरी को देश का सबसे साफ हिल स्टेशन बनाने के लिए हिलदारी आंदोलन चलाया जा रहा है. इस आंदोलन के तहत शनिवार को मसूरी में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई. रैली मसूरी गांधी चौक से नगर पालिका परिषद तक निकाली गई. इस दौरान मसूरी को स्वच्छ, सुंदर और कूड़ा मुक्त बनाने के लिए लोगों से अपील की गई. इसके अलावा लोगों से खुले में कूड़ा ने जलाने को लेकर भी आग्रह किया गया.
हिलदारी संस्था के प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने बताया कि उनकी संस्था नगर पालिका परिषद के सहयोग से मसूरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम कर रही है. जिसके अंतर्गत मसूरी की पहाड़ियों से लगातार कूड़े को हटाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हिलदारी ने नगर पालिका परिषद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका शुभारंभ पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने किया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों से स्वच्छता बनाये रखने के साथ ही कूड़े के डंपिंग को लेकर जानकारी दी गई.