काशीपुर: रविवार रात कुंडा थाना क्षेत्र में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की. बताया जा रहा है कि चोरों ने 35 हजार नकद, 4 तोला सोना समेत लगभग 2 लाख के सामान पर हाथ साफ किया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.
काशीपुर में चोरों ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस - uttarakhand
रविवार रात कुंडा थाना क्षेत्र में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की. बताया जा रहा है कि चोरों ने 35 हजार नकद, 4 तोला सोना समेत लगभग 2 लाख के सामान पर हाथ साफ किया है.
बता दें कि काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के बैलजुड़ी गांव में रविवार रात चोरों ने बाबू अली के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर के सभी सदस्य रिश्तेदार के घर गए हुए थे. इस दौरान घर को बंद देख चोरों ने घर में रखे 35 हाजार की नकदी, 4 तोला सोना समेत 2 लाख के सामान पर हाथ साफ कर लिया.
घटना का पता तब चला जब सोमवार सुबह बाबू अली का बेटा आजम किसी जरूरी काम से घर आया. उसने देखा कि घर के ताले टूटे पड़े थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था. जिसकी सूचना उसने तुरंत परिजनों और पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.