उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बाज नहीं आ रहे निजी स्कूल, लॉकडाउन में फॉर्म भरने विद्यालय पहुंचे बच्चे और अभिभावक - लॉकडाउन का उल्लंघन

कोरोना वायरस के चलते 3 मई तक जारी लॉकडाउन के बीच कुछ लोग प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखे. जिले के एक निजी स्कूल के फरमान के बाद नई क्लास में आवेदन फार्म भरने के लिए बच्चे और अभिभावक स्कूल पहुंचे.

kashipur news
लॉकडाउन में भी खुला स्कूल.

By

Published : Apr 17, 2020, 10:23 AM IST

काशीपुर: प्रदेश में सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाने वाले निजी स्कूल कोरोना महामारी के दौर में भी बाज नहीं आ रहे हैं. देशभर में 3 मई तक कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी किया गया है. इसके बावजूद काशीपुर के एक निजी स्कूल ने बच्चों को आवेदन फॉर्म भरने का फरमान जारी किया है. मजबूरी में छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे और फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा किया.

लॉकडाउन में भी खुला स्कूल.

यह भी पढ़ें:बैंकों में उमडी भारी भीड़, सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए दौड़े अधिकारी

बता दें कि काशीपुर में दढियाल रोड पर मारिया असंपुटा कॉन्वेंट स्कूल की ओर से कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं को मोबाइल पर मेसेज भेजा गया. इस मेसेज के माध्यम से ऑनलाइन क्लास के लिए कक्षा 10 के छात्रों को अगली क्लास में अपनी स्ट्रीम चुनने के लिए आवेदन पत्र जमा करने को कहा गया.

इसी के चलते स्कूल में बच्चे अपने माता-पिता के साथ आवेदन पत्र जमा करने पहुंचने लगे. कुछ ही देर में स्कूल गेट पर भीड़ जमा होने लगी. वहीं मीडिया को देख तुरंत ही स्कूल प्रबंधन को अपनी गलती का अहसास हुआ. आनन-फानन में मौजूद बच्चों और अभिभावकों को इधर-उधर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details