उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अज्ञात वाहन के चपेट में आने बाइक सवार की मौत, जांच में जुटी पुलिस - काशीपुर में सड़क हादसा

काशीपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

काशीपुर में सड़क हादसा

By

Published : Oct 8, 2019, 1:57 AM IST

काशीपुर:नगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बता दें कि मुरादाबाद जनपद के थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम मानपुर दत्तराम निवासी 40 वर्षीय संजय एक फैक्ट्री में काम करता था. जब वह ड्यूटी कर बाइक से घर वापिस लौट रहा था. इस बीच ग्राम अहरपुरा बरखेड़ा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे संजय गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में संजय को सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो नहीं लगाने पर BJP विधायक देशराज ने दी FIR करवाने की धमकी

वहीं,पुलिस ने कहा कि सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details