काशीपुर: कुंडेश्वरी के पंचायतघर के पास बीते रोज एक घर से दूध लेने निकला 15 वर्षीय युवक लापता हो गया था. जोकि दो घंटे बाद उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के दढ़ियाल से दस किमी दूर एक गांव में बेहोशी के हालत में मिला. इस घटना पर युवक के परिज अपहरण की आशंका जता रहे हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
काशीपुर के कुंडेश्वरी के पंचायतघर के पास रहने वाला राजेंद्र का 15 वर्षीय पुत्र आशू बीती शाम लगभग 5 बजे घर से दूध लेने बाहर निकला था. घर से जाने के बाद लगभग दो घंटे बाद आशू ने किसी नंबर से फोन कर कहा कि उसने दूध ले लिया है और दूध का डिब्बा रख दिया है. परिजनों के अनुसार फोन पर बात करते समय वह ठीक लग रहा था. इसके बाद जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उस नंबर का पता लगाया. वह नंबर उत्तर प्रदेश के लालपुर गांव के तेजराम का निकला.