काशीपुर: कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से कई व्यवसाय अस्त-व्यस्त हो गए हैं. लॉकडाउन की मार तमाम उद्योगों पर भी दिखाई दे रही है. जहां एक तरफ प्रबंधन को उद्योग चलाने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं, तो वहीं बैंकों की किस्त जमा ना कर पाने से उद्योगपति कर्ज तले दबे जा रहे हैं. यही कारण है कि वर्तमान समय में मजदूरों की कमी के चलते उद्योग नहीं चल पा रहे हैं. इससे कई उद्योग बंदी की कगार पर पहुंच गए हैं.
काशीपुर को उद्योगों की नगरी में गिना जाता है. कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में उद्योग नगरी पूरी तरह चौपट होती दिखाई दे रही है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार ने कई उद्योगों को बंद कर दिया था. मकसद था कि कोरोना वायरस पर रोक लगाई जा सके. इसके कुछ समय बाद सरकार ने उद्योगों को कुछ नियमों के आधार पर खोलने की अनुमति दे दी थी, लेकिन इससे पूर्व कुछ प्रवासी मजदूर पैदल अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे और कुछ प्रवासी मजदूरों की मांग पर सरकार ने उन्हें उनके राज्य में भेज दिया था.