उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मांगों को लेकर किसानों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन, तहसीलदार के माध्यम से सीएम को सौंपा ज्ञापन - farmers handed over memorandum to naib tehsildar in kashipur

काशीपुर में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील परिसर में जमकर प्रदर्शन किया.

किसानों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन.

By

Published : Jun 27, 2019, 5:54 PM IST

काशीपुर:गुरुवार को क्षेत्र भर के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने काशीपुर गन्ना मील को लेकर कहा कि हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने अभी तक बकाया का भुगतान नहीं किया है.

किसानों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन.

भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि ज्ञापन में ट्यूबवेल में लगने वाली बिजली मुफ्त में देने की अपील की गई है. अगर मुफ्त में बिजली नहीं दी जा सकती तो एक रुपया प्रति यूनिट का दर रखें. साथ ही कहा कि फसल बीमा योजना किसानों पर जबरदस्ती न थोपा जाए और गन्ना किसानों के भुगतान को अविलंब करने की मांग की गई है.

पढ़ें:चोपता में प्रशासन की कार्रवाई पर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

रविंद्र ने कहा कि गन्ने का भुगतान न होने की वजह से बैंक और सोसायटी किसानों को परेशान करती है और किसानों को उसका ब्याज भी नहीं मिल पाता है. साथ ही काशीपुर गन्ना मिल पर बकाया भुगतान को कहा कि सरकार इस ओर भी ध्यान दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details