काशीपुर:गुरुवार को क्षेत्र भर के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने काशीपुर गन्ना मील को लेकर कहा कि हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने अभी तक बकाया का भुगतान नहीं किया है.
भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि ज्ञापन में ट्यूबवेल में लगने वाली बिजली मुफ्त में देने की अपील की गई है. अगर मुफ्त में बिजली नहीं दी जा सकती तो एक रुपया प्रति यूनिट का दर रखें. साथ ही कहा कि फसल बीमा योजना किसानों पर जबरदस्ती न थोपा जाए और गन्ना किसानों के भुगतान को अविलंब करने की मांग की गई है.