काशीपुर: जिले के आईटीआई थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
बता दें कि काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के मोटेश्वर मंदिर के पास श्यामपुरम कॉलोनी से सटे डिफेंस कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार (22) ने शुक्रवार शाम अपने कमरे में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक आईजीएल में माप तोल मैनेजर था. घटना के समय घर पर मृतक की मां और बहन मौजूद थी. गोली की आवाज सुनकर जब वह कमरे में गई तो प्रदीप खून से लथपथ पड़ा हुआ था. घर में चीखपुकार सुनकर आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में घायल प्रदीप को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल जाने से पहले प्रदीप ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.