जसपुर: जसपुर नादेही चीनी मिल के कर्मचारियों को 11 महीनों से वेतन नहीं मिला. जिसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. कर्मचारियों का आरोप है कि वे मिल प्रबंधन के झूठे आश्वासन से तंग आ चुके हैं. जिससे परेशान कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. साथ ही जीएम का घेराव कर लंबित वेतन की मांग की.
चीनी मिल मजदूरों को 11 माह से नहीं मिला वेतन, किया जीएम का घेराव - उत्तराखंड न्यूज
जसपुर नादेही चीनी मिल में सैकड़ों कर्मचारी कार्य करते हैं. जिस में कुछ मजदूर अस्थाई तौर पर कार्य कर दो जून की रोटी का जुगाड़ करते हैं. लेकिन बीते ग्यारह महीनों से इन श्रमिकों को वेतन नहीं मिला है. वेतन न मिलने से मजदूरों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है
गौर हो कि जसपुर नादेही चीनी मिल में सैकड़ों कर्मचारी कार्य करते हैं. जिस में कुछ मजदूर अस्थाई तौर पर कार्य कर दो जून की रोटी का जुगाड़ करते हैं. लेकिन बीते ग्यारह महीनों से इन श्रमिकों को वेतन नहीं मिला है. वेतन न मिलने से मजदूरों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है. साथ ही कर्मचारियों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि वे मिल प्रबंधन को कई बार अपनी समस्याओं से अवगत करा चुके हैं लेकिन मिल प्रबंधन द्वारा उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा. जिससे तंग आकर कर्मचारियों ने ने कार्य बहिष्कार कर जीएम का घेराव किया.
इन मजदूरों ने जीएम का घेराव कर लंबित वेतन दिलाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए मिल प्रबंधन की ओर से मौके पर पुलिस बल को बुलाया गया.
बढ़ते हंगामे को देखकर क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान भी मौके पर पहुंचे. कर्मचारियों और मिल प्रबंधन के बीच चली घंटो की वार्ता के बाद एक माह के वेतन देने के लिखित आश्नासन के बाद मजदूरों ने कार्य बहिष्कार समाप्त किया.