जसपुर: बीते 13 अप्रैल को ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, कोतवाल अबुल कलाम ने कहा कि मामले की जांच कुंडा थाना की महिला उपनिरीक्षक कर रही हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित नाबालिग ने बताया कि 13 अप्रैल की रात एक युवक उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. जिसपर उसने शोर मचाया तो युवक दीवार कूदकर वहां से भागने लगा. जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने उसका पीछा किया. लेकिन युवक खेतों की ओर से भाग गया.