उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में युवक पर मुकदमा दर्ज - अधम सिंह नगर

जसपुर में 13 अप्रैल को ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास.

By

Published : Apr 18, 2019, 9:21 PM IST

जसपुर: बीते 13 अप्रैल को ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, कोतवाल अबुल कलाम ने कहा कि मामले की जांच कुंडा थाना की महिला उपनिरीक्षक कर रही हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास.

पीड़ित नाबालिग ने बताया कि 13 अप्रैल की रात एक युवक उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. जिसपर उसने शोर मचाया तो युवक दीवार कूदकर वहां से भागने लगा. जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने उसका पीछा किया. लेकिन युवक खेतों की ओर से भाग गया.

पढ़ें:नेपाल बॉर्डर से सटे इलाके से बरामद हुई 15 लाख की स्मैक, दो तस्कर गिरफ्तार

वहीं, कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि पीड़िता के बहन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कुंडा थाना की महिला उपनिरीक्षक कर रही हैं. सभी आरोपों की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details