उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कांवड़ियों पर हुई फूलों की बारिश, आसमान में ये नजारा देख झूम उठे शिवभक्त - सतपाल महाराज

कांवड़ यात्रा के शुरू होने से पहले त्रिवेंद्र सरकार ने कांवड़ियों पर फूलों की बारिश करने की बात कही थी. जिसे देखते हुए रविवार को हरिद्वार में कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की गई. इस तरह स्वागत करने पर कांवड़ियों ने खुशी जताते हुए कहा कि भक्तों का इस तरह से स्वागत करना एक अच्छी पहल है.

कांवड़ियों पर हुई फूलों की बारिश

By

Published : Jul 28, 2019, 4:45 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 5:54 PM IST

हरिद्वार:कांवड़ मेले के अंतिम चरण में रविवार को हरिद्वार में अलग ही नजारा देखने को मिला. धर्मनगरी में कांवड़ मेले में कांवड़ियों पर आसमान से फूल बरसाए गए. ऋषिकेश के नीलकंठ मंदिर, हरकी पैड़ी, दक्ष मंदिर और तमाम कांवड़ यात्रा मार्गों पर उत्तराखंड सरकार ने हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों पर फूलों की बारिश की. वहीं, कांवड़ियों का कहना था कि भक्तों का इस तरह से स्वागत करना एक अच्छी पहल है.

कांवड़ियों पर हुई फूलों की बारिश.

बता दें कि उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कांवड़ मेला शुरू होने पर ही कावड़ियों पर फूलों की बारिश करने की घोषणा की थी. जिसके तहत रविवार को हरकी पैड़ी और अन्य क्षेत्रों में शिवभक्तों पर फूलों की बारिश की गई. फूलों की बारिश करने के लिए राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर ने देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरी थी. इससे पहले उत्तरप्रदेश सरकार ने भी शिवभक्तों पर फूल बरसाए थे. कांवड़ियों का कहना था इस तरह स्वागत करना एक सराहनीय पहल है. साथ ही कहा कि इस तरह की पहल से वे बहुत खुश हैं.

पढ़ें:मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

गौर हो कि 17 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. अलग-अलग क्षेत्रों से कांवड़िये हरिद्वार की ओर रवाना आ रहे हैं. इस बार यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार ने भी कांवड़ियों के स्वागत के लिये हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा करने की बात कही थी लेकिन मेला खत्म होने के अंतिम दिन ये फैसला लिया गया था, जिस वक्त शहर में कोई कांवड़िया नहीं होता. लिहाजा, ईटीवी भारत ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए, जिसके बाद सरकार ने तय समय से दो दिन पहले (28 जुलाई) फूलों की वर्षा करवाई.

Last Updated : Jul 30, 2019, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details