हरिद्वार:कांवड़ मेले के अंतिम चरण में रविवार को हरिद्वार में अलग ही नजारा देखने को मिला. धर्मनगरी में कांवड़ मेले में कांवड़ियों पर आसमान से फूल बरसाए गए. ऋषिकेश के नीलकंठ मंदिर, हरकी पैड़ी, दक्ष मंदिर और तमाम कांवड़ यात्रा मार्गों पर उत्तराखंड सरकार ने हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों पर फूलों की बारिश की. वहीं, कांवड़ियों का कहना था कि भक्तों का इस तरह से स्वागत करना एक अच्छी पहल है.
बता दें कि उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कांवड़ मेला शुरू होने पर ही कावड़ियों पर फूलों की बारिश करने की घोषणा की थी. जिसके तहत रविवार को हरकी पैड़ी और अन्य क्षेत्रों में शिवभक्तों पर फूलों की बारिश की गई. फूलों की बारिश करने के लिए राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर ने देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरी थी. इससे पहले उत्तरप्रदेश सरकार ने भी शिवभक्तों पर फूल बरसाए थे. कांवड़ियों का कहना था इस तरह स्वागत करना एक सराहनीय पहल है. साथ ही कहा कि इस तरह की पहल से वे बहुत खुश हैं.