लक्सर: हरिद्वार जनपद में महिला अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी मिली है कि पथरी थाना क्षेत्र में युवती के साथ गन्ने के खेत में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पथरी थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि एक व्यक्ति ने तहरीर दी है कि उसकी बेटी को सुल्तानपुर निवासी फरमान बहला फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.