हरिद्वार: साल 2021 में होने वाले कुंभ की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार और मेला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं तमाम अखाड़ों ने भी इसके लिए कमर कस ली है. संतों के सात अखाड़ों में से सबसे बड़े श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने मेले के लिए विशेष तरह की तैयारी में जुटा है.
कुंभ के दौरान अखाड़ों के हजारों संत, महामंडलेश्वर और महंत अपने समर्थकों के साथ हरिद्वार में प्रवास करेंगे. जिसके लिए यहां के माया देवी प्रांगण में अखाड़े के आवासों की मरम्मत की जा रही है. इन आवासों में साधु संत कुंभ मेले के दौरान प्रवास करेंगे. मेले की भव्यता को देखते हुए आवासों की मरम्मत और रंग रोगन का कार्य जोरों पर हैं.