उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कुंभ 2021 मेले की तैयारियों में जुटा सबसे बड़ा अखाड़ा

सात अखाड़ों में से सबसे बड़े श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने मेले के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी है. अखाड़ों की मरम्मत से लेकर रंग-रोगन का काम तेज कर दिया गया है.

kumbh-2021
कुंभ मेले की तैयारियों में जुटा सबसे बड़ा अखाड़ा

By

Published : Feb 13, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 7:01 PM IST

हरिद्वार: साल 2021 में होने वाले कुंभ की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार और मेला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं तमाम अखाड़ों ने भी इसके लिए कमर कस ली है. संतों के सात अखाड़ों में से सबसे बड़े श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने मेले के लिए विशेष तरह की तैयारी में जुटा है.

कुंभ मेले की तैयारियों में जुटा सबसे बड़ा अखाड़ा

कुंभ के दौरान अखाड़ों के हजारों संत, महामंडलेश्वर और महंत अपने समर्थकों के साथ हरिद्वार में प्रवास करेंगे. जिसके लिए यहां के माया देवी प्रांगण में अखाड़े के आवासों की मरम्मत की जा रही है. इन आवासों में साधु संत कुंभ मेले के दौरान प्रवास करेंगे. मेले की भव्यता को देखते हुए आवासों की मरम्मत और रंग रोगन का कार्य जोरों पर हैं.

पढ़ें-गदरपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कई बच्चों का हुआ परीक्षण

अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि के अनुसार कुंभ के दौरान बड़ी संख्या में साधु संत धर्मनगरी पहुंचते हैं. जिसके लिए सारे इंतजामात किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में मेला क्षेत्र में कई अस्थाई आवास बनाए जा रहे हैं. हरि गिरि का कहना है कि जिस तरह पारिवारिक जीवन जी रहा व्यक्ति शादी समारोह की तैयारियों में काफी पहले से लग जाता है वैसे ही साधु संत भी कुंभ मेले की तैयारियों में लगे हैं.

Last Updated : Feb 13, 2020, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details