हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व में वन प्रभाग की लाख कोशिशों के बाद हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के प्रयास में सफल होते दिखाई दे रहे हैं. बावजूद इसके प्रभाग की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बार वन प्रभाग की परेशानियों का कारण कुछ शरारती तत्व हैं जो कि सोलर फेंसिंग पर ही हाथ साफ कर रहे हैं. जिसके कारण जंगल के इलाकों में वनकर्मियों की गश्त को बढ़ाया गया है.
दरअसल, बीते कुछ दिनों से राजाजी टाइगर रिजर्व में हाथी के आंतक को देखते हुए वन प्रभाग ने सुरक्षा दीवार बनाई थी. जिसके बाद इस दीवार पर विभाग ने लगभग 3 किलोमीटर के क्षेत्र में सोलर फेंसिंग लगवाई थी. जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले थे. सोलर फेंसिंग की वजह से हाथियों का आबादी क्षेत्र में आना रुक गया है. मगर अब वन विभाग के प्रयासों को कुछ शरारती तत्व ही नाकाम करने में लगे हैं. ये शरारती तत्व यहां लगी सोलर फेंसिंग को ही चुरा ले गये हैं. जिससे वन विभाग की मुश्किलें और बढ़ गई है.