उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हाथी से निपटे तो शरारती तत्वों से परेशान हुआ हरिद्वार वन प्रभाग, जानें क्या है मामला - ntoxicating Elements Haridwar Forest Division

सोलर फेंसिंग के वजह से हाथियों का जंगल से बाहर निकलना मुश्किल सा हो गया है. मगर अब वन विभाग के प्रयासों को कुछ शरारती तत्व ही नाकाम करने में लगे हैं. ये शरारती तत्व यहां लगी सोलर फेंसिंग को ही चुरा ले गये हैं. जिससे वन विभाग की मुश्किलें और बढ़ चुकी है.

haridwar-forest-division-harassed-by-mischievous-elements
परेशान हुआ हरिद्वार वन प्रभाग

By

Published : Jan 8, 2020, 8:17 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 8:39 PM IST

हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व में वन प्रभाग की लाख कोशिशों के बाद हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के प्रयास में सफल होते दिखाई दे रहे हैं. बावजूद इसके प्रभाग की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बार वन प्रभाग की परेशानियों का कारण कुछ शरारती तत्व हैं जो कि सोलर फेंसिंग पर ही हाथ साफ कर रहे हैं. जिसके कारण जंगल के इलाकों में वनकर्मियों की गश्त को बढ़ाया गया है.

शरारती तत्वों से परेशान वन महकमा.

दरअसल, बीते कुछ दिनों से राजाजी टाइगर रिजर्व में हाथी के आंतक को देखते हुए वन प्रभाग ने सुरक्षा दीवार बनाई थी. जिसके बाद इस दीवार पर विभाग ने लगभग 3 किलोमीटर के क्षेत्र में सोलर फेंसिंग लगवाई थी. जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले थे. सोलर फेंसिंग की वजह से हाथियों का आबादी क्षेत्र में आना रुक गया है. मगर अब वन विभाग के प्रयासों को कुछ शरारती तत्व ही नाकाम करने में लगे हैं. ये शरारती तत्व यहां लगी सोलर फेंसिंग को ही चुरा ले गये हैं. जिससे वन विभाग की मुश्किलें और बढ़ गई है.

पढ़ें-धमोला में बनेगी 20 करोड़ की लागत से फ्लोर मिल, महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास

वन प्रभाग के अधिकारी आकाश कुमार ने बताया ऐसी हरकतों की रोकथाम के लिए सभी रेंजों में वन कर्मियों को गश्त लगाने के लिए निर्देश दे दिये गये हैं. इसके लिए विभाग गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं, इसकी निगरानी के लिए कुछ जगहों पर कैमरे लगाये गये हैं लेकिन ठंड का मौसम और कोहरा होने के कारण ऐसे शरारत तत्वों को पकड़ना मुश्किल हो रहा है.

Last Updated : Jan 8, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details