लक्सर: हरिद्वार में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. लक्सर में भी संयुक्त टीम बनाकर खनन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पिछले एक महीने में अवैध खनन में लगे कई वाहनों को पुलिस ने सीज किया है. बीती रात लक्सर पुलिस ने भीकमपुर बाणगंगा मे छापा मारा. जिसमें तीन जेसीबी अवैध खनन करते हुए पाये गये. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध खनन से लदे 5 वाहनों को सीज किया.
लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन में लगे माफिया के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. यही कारण है कि आये दिन अवैध खनन के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई में हर दिन कुछ न कुछ नया निकलकर सामने आ रहा है. बीती रात लक्सर पुलिस बाण गंगा में छापा मारते हुए तीन जेसीबी कोअवैध खनन में लिप्त पाया. इसके अलावा पुलिस ने पांच अवैध खनन से लदे वाहनों को भी पकड़ा. दो दिन पहले ही लक्सर पुलिस ने दो वाहन और एक जेसीबी को अवैध खनन में पकड़ा था.