उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मनसा देवी रोपवे के नाम से वायरल हो रहे वीडियो की ETV भारत ने की पड़ताल, ये बात आई सामने - fact checking of viral video

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी रोपवे की ट्रॉली में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर आज-कल खूब वायरल हो रहा है. जिसकी ईटीवी भारत ने पड़ताल की.

मनसा देवी वायरल वीडियो.

By

Published : Jul 8, 2019, 2:56 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी रोपवे की ट्रॉली में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर आज-कल खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस घटना में कई लोगों की जलने से मौत हो गई है. यह वीडियो जब सोशल मीडिया के माध्यम से ईटीवी भारत के पास पहुंचा तो इसकी तफतीश करना जरूरी समझा गया. जिसके लिए ईटीवी भारत की टीम हरिद्वार के मनसा देवी पहुंची और रोपवे अधिकारियों व पुलिस से इस विषय में बात की. क्या है इस वीडियो का पूरा सच...

मनसा देवी वायरल वीडियो.

ईटीवी भारत की पड़ताल
ईटीवी भारत की टीम ने मनसा देवी रोपवे के अधिकारी मनोज डोभाल से वायरल हो रही वीडियो के बारे में बात की. मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार के नाम पर वायरल किया जा रहा वीडियो 3 साल पहले फिलिस्तीन का है. इस वीडियो को 3 साल पहले भी हरिद्वार का बताकर वायरल किया गया था. एक बार फिर इस वीडियो को हरिद्वार के मनसा देवी का बताकर वायरल किया जा रहा है. लोग इस वीडियो की सत्यता जाने बिना ही इसको शेयर कर रहे हैं. जिसका मनसा देवी रोपवे से कोई संबंध नहीं है.

पढ़ें:देवभूमि की इस गुफा में रहते हैं नाग देवता, सांप के काटने पर लोग नहीं कराते इलाज

मनोज डोभाल ने बताया कि हरिद्वार मनसा देवी का रोपवे 1981 में स्थापित किया गया था और तब से आज तक यह पूरी तरह से सुरक्षित है. इस प्रकार की कोई भी घटना यहां पर कभी भी नहीं हुई है. हर साल रोपवे से लाखों श्रद्धालु मनसा देवी के दर्शन करने जाते हैं. वीडियो वायरल होने के मामले में हमने 3 साल पहले भी हरिद्वार कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

मनोज ने कहा कि हरिद्वार में करोड़ों लोग गंगा स्नान और मंदिरों के दर्शन करने आते हैं. जिस तरह से इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है उससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के मन में भी डर का वातावरण पैदा होगा. जिस कारण धर्मनगरी में श्रद्धालुओं की आने की संख्या में भी कमी आएगी.

रोपवे से जा रहे यात्रियों ने कही ये बात
वहीं, हरिद्वार रोपवे से मनसा देवी के दर्शन करने वाले यात्रियों का कहना है कि हम मनसा देवी माता के दर्शन करने जा रहे हैं. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसको हरिद्वार मनसा देवी रोपवे का बताया जा रहा है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. ऐसी कोई घटना यहां नहीं हुई है. यहां पर सारी व्यवस्थाएं सही तरीके से चल रही है. हमारे मन में किसी प्रकार का डर नहीं है. यह वीडियो विदेश का है जिसे यहां का बताया जा रहा है. यह भ्रामक प्रचार है. हम कई सालों से मनसा देवी के दर्शन करने रोपवे से जा रहे हैं, आज तक ऐसी कोई भी घटना यहां नहीं हुई है.

वायरल वीडियो को लेकर हरकत में पुलिस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब हरिद्वार पुलिस ने कहा कि इस वीडियो को वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हरिद्वार सीओ अभय कुमार सिंह ने कहा कि दो-तीन दिन से एक वीडियो को हरिद्वार मनसा देवी का बता कर वायरल किया जा रहा है. यह पूरी तरह से भ्रामक वीडियो है. यह किसी और जगह का वीडियो है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं उनको चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो का पूरा सच
इस वीडियो को 9 मार्च 2015 को अपलोड किया गया था. जोकि फिलिस्‍तीन का है. 2015 में वहां एक केबल कार में आग लग गई थी. जिसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे और किसी की मौत नहीं हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details