उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

DM दीपक रावत ने गाया वोटिंग गीत, लोगों से कह रहे- 'चलो मतदान करें'

डीएम दीपक रावत ने एक गाने के जरिये जनता को मतदान के लिए प्रेरित किया है. डीएम ने 'चलो मतदान करें' गाकर लोगों से मतदान करने की अपील की है

डीएम दीपक रावत ने गाया वोटिंग गीत.

By

Published : Mar 23, 2019, 2:59 PM IST

हरिद्वार:अपने कार्यों को लेकर चर्चा में रहने वाले हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने मतदान के लिए लोगों को जागरुक करने का अनोखा तरीका निकाला है. डीएम दीपक रावत ने एक गाने के जरिये जनता को मतदान के लिए प्रेरित किया है. डीएम ने 'चलो मतदान करें' गाकर लोगों से मतदान करने की अपील की है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है.

डीएम दीपक रावत ने गाया वोटिंग गीत.

बता दें कि इससे पहले भी डीएम दीपक रावत अपने गाने को लेकर काफी चर्चा में रह चुके हैं. कई मंचों पर रावत ने अपने गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है. ऐसे में लोगों को लोकसभा चुनाव में वोटिंग के प्रति जागरुक करने के लिए भी दीपक रावत ने अनोखा तरीका निकाला है. उन्होंने खुद अपनी आवाज में 'चलो मतदान करें' गाना गाया है. इस गाने का मकसद लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करना है. खासकर उन लोगों को जो मतदान करने नहीं जाते.

पढ़ें:लोकसभा चुनाव: नैनीताल सीट पर 4 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

डीएम दीपक रावत अपने औचक निरीक्षण और तुरंत एक्शन के चलते काफी चर्चा में रहते हैं. लेकिन अब उनका ये नया अंदाज भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details