हरिद्वार: प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल की थी. जिनमें से हरिद्वार सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी. भाजपा हाईकमान ने इस सीट पर एक बार फिर से निशंक पर भरोसा जताया था. जिसपर निशंक खरे उतरे. रमेश पोखरियाल निशंक ने यहां अपने प्रतिद्वंदी को 2,58,729 वोटों से हराया. ETV भारत रमेश पोखरियाल निशंक के पांच साल के कार्यकाल की खास रिपोर्ट पाठकों तक पहुंचा रहा है.
पढ़ें:करोड़ों में बना 'उम्मीदों' का अस्पताल, सरकारी उदासीनता के चलते खस्ताहाल
हर मतदाता के लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि जिस सांसद को उन्होंने जिताकर देश की संसद में भेजा है वो कैसे उनका प्रतिनिधित्व करता है. कैसे उनका प्रतिनिधि उनकी समस्याओं और उनकी जरूरतों को देश की संसद में रखता है. साथ ही मतदाता के लिए ये भी जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि क्या वाकई में उनके चुने हुए प्रतिनिधि ने इन पांच सालों में कोई काम किया भी या नहीं? खासकर तब जबकि देश में चुनाव हो. तो बात करते हैं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की जिनकी अपने कार्यकाल के दौरान संसद में उपस्थिति 87 प्रतिशत रही. निशंक की संसद में उपस्थिति का ये आंकड़ा देशभर के सांसदों की उपस्थिति के औसत से ऊपर है.
संसद में विभिन्न मुद्दों पर होने वाली बहसों पर नजर डालें तो अपने पूरे कार्यकाल के दौरान रमेश पोखरियाल निशंक ने कुल 123 बहसों में हिस्सा लिया. जोकि देशभर के सांसदों के औसत 67.1 से काफी अच्छा है. वहीं दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो अपने पूरे संसदीय कार्यकाल के दौरान रमेश पोखरियाल निशंक ने लोकसभा में कुल 389 प्रश्न पूछे जोकि औसत एक सांसद द्वारा पूछे गए 293 सवालों की संख्या से काफी ज्यादा है.
यही नहीं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने कार्यकाल के दौरान 23 निजी सदस्य बिल संसद के सामने रखे. कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का संसद में प्रदर्शन औसत से ऊपर का है.
इसके अलावा भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक संसद में सवाल करने, जन संपर्क, सांसद निधि खर्च, पार्टी कार्यकर्ताओं से तालमेल बनाने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी खासे सक्रिय रहे. उनके सांसद आदर्श गांव को संवारने का प्रयास अभी मंजिल तक पहुंचना बाकी है. इसके बावजूद निशंक ने व्यवहार कुशलता को हथियार बना चुनौतियों का बखूबी सामना किया.
सांसद निधि के अंतर्गत वित्तीय वर्षो में खर्च धनराशि
- वर्ष 2014 15 - 36.00 लाख रुपए
- वर्ष 2015 16 - 345.53 लाख रुपए
- वर्ष 2016 17 - 121.23 लाख रुपए
- वर्ष 2017 18 - 505.96 लाख रुपए