हरिद्वार: योग गुरू बाबा रामदेव ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. बाबा रामदेव ने अरुण जेटली के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि आज देश ने एक महान नेता खो दिया है. बाबा रामदेव ने अरुण जेटली को देश की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि जेटली का जाना उनके लिए भी व्यक्तिगत क्षति है. रामदेव ने कहा कि जेटली के निधन से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर झटका लगा है.
शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया. जेटली के निधन की खबर के बाद देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हर कोई जेटली को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी कड़ी में बाबा रामदेव ने भी अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया. बाबा रामदेव ने जेटली के निधन को राष्ट्र की अपूरणीय क्षति बताया है.
पढ़ें-देवभूमि के मंदिरों से जेटली को था गहरा लगाव, सपरिवार पहुंचे थे जागेश्वर धाम
उन्होंने कहा कि जेटली ऐसे व्यक्ति थे जिनमें राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर के नेता की अद्भुत क्षमता थी. बाबा ने कहा कि नोटबंदी से लेकर आर्थिक, सामाजिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर पिछले 10-12 सालों से उनके बीच गंभीर विचार-विमर्श होता रहता था, जिसमें ज्यादातर मुद्दों पर हमारी आपसी सहमति भी होती थी.