उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर चल रहा था अवैध निर्माण का खेल, एचआरडीए ने किया सील

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा आज अपनी टीम के साथ चंद्राचार्य चौक स्थित सूर्या कॉपलेक्स पहुंचे. इस कॉम्प्लेक्स को लेकर कई दिनों से अधिकारियों को लगातार शिकायत मिल रही थी.

अवैध निर्माण पर कार्रवाई

By

Published : Mar 13, 2019, 7:58 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में इन दिनों अवैध निर्माण का काम धड़ल्ले से चल रहा है. शहर के सबसे व्यस्ततम चंद्राचार्य चौक के पास स्थित सूर्या कॉम्प्लेक्स में इसकी बानगी साफ तौर से देखी जा सकती है. जिस पर आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कार्रवाई की. नियमों को ताक पर रखकर तैयार की जा रही कॉम्प्लेक्स की छत के निर्माण पर रोक लगाकर अधिकारियों ने इसे सील कर दिया. पिछले कई दिनों से स्थानीय लोग इस अवैध निर्माण को लेकर अधिकारियों से शिकायत कर चुके थे. जिसपर आज कार्रवाई की गई.


हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा आज अपनी टीम के साथ चंद्राचार्य चौक स्थित सूर्या कॉपलेक्स पहुंचे. इस कॉम्प्लेक्स को लेकर कई दिनों से अधिकारियों को लगातार शिकायत मिल रही थी. ये कॉम्प्लेक्स हरिद्वार के पुराने कॉपलेक्सों में से एक है. इस कॉम्प्लेक्स की छत पर पिछले कुछ दिनों से अवैध निर्माण चल रहा था. आज अधिशासी अभियंता ने यहां पहुंचकर इस कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया.

अवैध निर्माण पर कार्रवाई


चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि इस संबंध में एचआरडीए को शिकायत की गई थी, लेकिन उसे राजनीतिक रसूख के चलते इस अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. आज हुई कार्रवाई पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने खुशी जताई है.


हरिद्वार में कई ऐसे अवैध निर्माण कार्य होते रहते हैं, लेकिन एचआरडीए इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि एचआरडीए की इस कार्रवाई के बाद हरिद्वार में हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लग पाती है या नहीं ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details