उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हिरासत में लेकर उत्पीड़न करने मामले में रानीपुर कोतवाल साधना त्यागी और हरपाल सिंह पर गिरी गाज - स्थानांतरित

फिरोज खान को अवैध रूप से हिरासत में रखकर उत्पीड़न करने के मामले में रानीपुर कोतवाल साधना त्यागी और सीआईयू हरिद्वार इंचार्ज हरपाल सिंह पर गाज गिरी है. पीड़ित फिरोज खान को बीते वर्ष रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया था.

उत्पीड़न मामले में ट्रांसफर

By

Published : Mar 10, 2019, 9:42 PM IST

Updated : Mar 10, 2019, 10:04 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाल साधना त्यागी और सीआईयू हरिद्वार इंचार्ज हरपाल सिंह के खिलाफ रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद अब दोनों का तबादला कर दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूरी ने तत्काल प्रभाव से दोनों को उनके वर्त्तमान पद से स्थानांतरित कर हरिद्वार पुलिस लाइन भेज दिया है. बता दें कि मुजफ्फरनगर के फिरोज खान ने इन दोनों के खिलाफ अवैध रूप से हिरासत में रखकर उत्पीड़न करने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था.


फिरोज खान को अवैध रूप से हिरासत में रखकर उत्पीड़न करने के मामले में रानीपुर कोतवाल साधना त्यागी और सीआईयू हरिद्वार इंचार्ज हरपाल सिंह पर गाज गिरी है. पीड़ित फिरोज खान को बीते वर्ष रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसके बाद फिरोज ने कोतवाली की तत्कालीन प्रभारी साधना त्यागी और तत्कालीन एसएसआई हरपाल सिंह पर अवैध रूप से हिरासत में रखकर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए डीजीपी से शिकायत की थी.


जिसके बाद नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर हुई जांच में आरोपों की पुष्टि हुई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए वर्तमान में रानीपुर कोतवाल साधना त्यागी और सीआईयू हरिद्वार इंचार्ज हरपाल सिंह को हरिद्वार पुलिस लाइन भेजा दिया गया है. प्रभारी एएचटीसी शंकर सिंह बिष्ठ को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर बनाया गया है. उप निरीक्षक राजीव चौहान को प्रभारी नारकोटिक्स सेल के साथ-साथ प्रभारी सीआईयू का दायित्व सौंपा गया है.

Last Updated : Mar 10, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details